Indore Building Fire News : मध्य प्रदेश में आग की एक भयंकर घटना ने अंदर तक झकझोर कर रख दिया है| दरअसल, यहां इंदौर में भीषण अग्निकांड हुआ है| इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में स्थित एक दो मंजिला इमारत में आग लगी और देखते-देखते इतनी विकराल रूप से फैली कि 7 लोग जिंदा जलकर मर गए| इसके अलावा आग की इस घटना में कई लोग घायल भी बताये जा रहे हैं| फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी जदोजहद से आग पर काबू पा लिया है| आग बुझाने में कई घंटे लग गए| इधर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरी घटना पर दुःख जताया है और मरने वालों के परिजनों के लिए राहत राशि का ऐलान किया है| इसके साथ ही पीएम मोदी की तरफ से भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया गया है|
Tags:
- Attachments:
-
-
▶ Reply to This