पंजाब के मोहाली (Mohali Blast) में हुए हमले से जुड़े मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने निशान सिंह नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. फरीदकोट के रहने वाले निशान सिंह पर हमलावरों की मदद करने का आरोप है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) जल्द ही इस मामले की पूरी साजिश का खुलासा करने वाली है. फिलहाल पुलिस संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि सोमवार रात मोहाली में मौजूद पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले की वजह से इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए. गनीमत ये रही कि जिस कमरे को निशाना बनाया गया, वहां उस वक्त कोई भी मौजूद नहीं था.
Tags:
-
▶ Reply to This